जी हां दोस्तो, कई बार हमारे साथ ऐसी पॖाब्लम आ जाती है कि एक बार स्टार्ट होने के बाद कार का इंजन बंद करदें और फिर से स्टार्ट करने पर गाड़ी स्टार्ट नही होती तो गाड़ी में क्या पॖाब्लम हो सकती है|आज हम इस पॖाब्लम को ठीक करेंगे|
1. सबसे पहले हम बोल्ट मीटर की सहायता से गाड़ी की बैटरी के दोनो टर्मिनल पर बोल्टेज चेक करेंगे जोकि 12 बोल्ट या इससे अधिक होगा यदि वोल्टेज कम है तो पहले बैटरी चार्ज करेंगे और फिर चेक करेंगे वोल्टेज आया कि नहीं यदि बैटरी सही होगी तो वोल्टेज आ जाएगा
2. अब हम गाड़ी स्टार्ट करेंगे और बैटरी के दोनों टर्मिनल पर वोल्टेज चेक करेंगे जो कि 14 वोल्ट के आसपास होना चाहिए यदि बोल्ट 14 वोल्ट या इसके आसपास नहीं है और हमारा अल्टरनेटर सही काम कर रहा है इसके बाद भी हमें वोल्टेज 12 बोल्ट ही मिल रहे हैं तब यहां न्यूट्रल प्रॉब्लम हो सकती है।
3. न्यूट्रल प्रॉब्लम चेक करने के लिए मल्टीमीटर की प्लस (+) प्रोब( बायर) को अल्टरनेटर के B+ पॉइंट पर लगाएंगे जहां बैटरी से पॉजिटिव वायर आता है अब मल्टीमीटर की दूसरी नेगेटिव(-) प्रोब को इंजन पर लगाते हैं और देखते हैं कि बोल्ट 14 वोल्ट आ रहा है या नहीं आ रहा है। यदि वोल्टेज 14 वोल्ट आ रहा है तब यहां चेचिस से इंजन के बीच न्यूट्रल प्रॉब्लम है या फिर बैटरी से ही न्यूट्रल प्रॉब्लम है।
4. अब चेसिस से इंजन तक न्यूट्रल सही से पहुंच रहा है या नहीं चेक करेंगे । चेसिस से इंजन तक न्यूट्रल चेक करने के लिए हम एक 2.5 mm मोटा कॉपर वायर का टुकड़ा लेंगे ( जोकि घर में लाइट फिटिंग में यूज़ होता है) और इस बार का एक सिरा बैटरी के न्यूट्रल टर्मिनल मैं लगा देंगे और बायर का दूसरा सिरा इंजन से कनेक्ट कर देंगे फिर वोल्टेज चेक करेंगे अब वोल्टेज 14 वोल्ट के आस पास आएगा। अब इंजन को न्यूट्रल अच्छी तरह से मिल रहा है।
5. चर्चित से इंजन तक न्यूट्रल पहुंचाने के लिए एक बायर लगा होता है जिसमें कार्बन आ जाता है और कार्बन आ जाने के कारण सेल्फ स्टार्टर लोड नहीं ले पाता। इसलिए गाड़ी गर्म होने के बाद सेल्फ स्टार्ट नहीं होती। बायर से कारबन हटाने के लिए बायर के दोनों सिरों को थिनर या पेट्रोल से अच्छी तरह साफ कर लें और इंजन तथा चेचिस जहां वायर कनेक्ट होता है वहां भी साफ कर लें जिससे न्यूट्रल अच्छी तरह पहुंचने लगे।
6. अब गाड़ी को फिर से स्टार्ट करें गाड़ी स्टार्ट होने लगेगी अगर इसके बाद भी गाड़ी में वही प्रॉब्लम होती है तो यह इंजन में प्रॉब्लम होगी इसलिए गाड़ी को मैकेनिक को दिखाएं।
आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए सहायक होगी। धन्यवाद