Sunday 1 September 2019

सामान्य विज्ञान(मानव जीवन मे रसायन)self study- part 2

ट्रिनाईट्रोटोलिन का प्रयोग बम तथा तारपिण्डो को बनाने में किया जाता है।
ब्लास्टिंग जेलेटिन में नाइट्रोसेलुलोस तथा नाइट्रोग्लिसरीन का क्रमशः अनुपात 7% तथा 93% होता है।
डाइनामाइट अविष्कार सन 1863 में अल्फ़्रेड नोबेल ने किया था।
डाइनामाइट को बांध ,सुरंग एवं सड़क बनाने तथा पत्थरों को तोड़ने में प्रयोग में लाया जाता है।
आरडीएक्स (RDX) को रासायनिक नाम में साइक्लो ट्राइमेथिलिन ट्राईनाइट्रेमीन के नाम से जाना जाता है।
किसी यंत्र , फर्श एवं नालियों की सफाई के लिए विसंक्रामक रसायनों का प्रयोग किआ जाता है।
पेनिसिलिन नामक एंटीबायोटिक की खोज सर्वप्रथम वर्ष 1929 में ए.फ्लेमिंग (A.flaming) नामक व्यक्ति ने की थी।
सिलिका तथा सोडियम एवं कैल्शियम सिलिकेंट का समांगी मिश्रण साधारण कांच बनाने के लिए किया जाता है।
पोटेशियम क्लोराइड रसायन का प्रयोगक कांच को कठोर बनाने के लिए किया जाता है।


No comments:

Post a Comment